इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जौनपुर। उत्तर प्रदेश ग्रामीण डॉक्टर्स एसोसिएशन द्वारा जौनपुर जिले के एस.आर.एस. हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर एवं तेज डायग्नोस्टिक सेंटर के प्रबंधक एवं निदेशक राजबहादुर सिंह, बृजेश कुमार सिंह को एसोसिएशन द्वारा आजमगढ़ में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उ.प्र. डॉक्टर्स एसोसिएशन के तमाम वरिष्ठ डॉक्टर्स उपस्थित थे। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि इन दोनों लोगों को समाज में अच्छे कार्य करने के लिए सम्मानित किया जा रहा है। इस मौके पर एसोसिएशन के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।