इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
चन्दवक, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के महात्मा गांधी पार्क में चल रहे किसान नेता अजीत सिंह की अनिश्चितकालीन धरने के दूसरे दिन अखिल भारतीय सेवा संघ के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश सेठ, भीम आर्मी के जिला महासचिव डब्बू कुमार समेत क्षेत्र के वरिष्ठ लोगों ने धरने का समर्थन किया।आयोजित धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 233 का निर्माण पूर्ण नहीं हो पाया। केराकत तहसील के अंर्तगत 22 गांवों से होकर गुजरने वाले 16 किमी राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किसानों को दिए जाने वाले मुआवजे का निस्तारण नहीं हो पाने के कारण अधूरा है,बावजूद इसके एनएचएआई द्वारा टोल टैक्स की वसूली की जा रही है। फोर लेन की सड़क न बन पाने के कारण दो लेन की पूर्व में बनी सड़क से आवागमन हो रहा है। सड़क पतली है वाहनों का दबाव ज्यादा है जिसके कारण दुर्घटना होती रहती है।धरना प्रदर्शन करने वालों में राम अवध तिवारी लुटुरी, ठाकुर प्रसाद पाण्डेय, सुजीत सिंह, रोहित सिंह, पूर्व प्रधान योगेंद्र सिंह, सिख्खी खैरवार, राम भरत गुप्ता, चंद्र प्रकाश, विवेक यादव, अनिल पांडेय, श्याम बहादुर सिंह, संतोष राम, विजय शंकर, रोशन यादव, रामभरत गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे। धरना की अध्यक्षता अरविंद पाण्डेय एवं संचालन पूर्व ब्लाक प्रमुख जय प्रकाश राम ने किया।