Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​ ​राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी में मेरठ की टीम ने मारी बाजी, जीता गोल्ड मेडल।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के भूडकुड़हां ग्राम में गुरुवार की रात्रि आल इंडिया कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन हुआ जिसमें देश के अनेक राज्यों से कुल 24 टीम ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण खेलों को बढ़ावा देना और युवाओं की प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान करना रहा।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व सांसद धनंजय सिंह व विशिष्ट अतिथि विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह ने फीता काटकर किया। तत्पश्चात खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके खेल प्रारंभ हुआ। इसके पहले अतिथिद्वय का माल्यार्पण करके अंगस्त्रम और सरदार भगत सिंह का चित्र भेंट करके सम्मानित किया गया।इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि कबड्डी जैसे पारंपरिक खेल ग्रामीण भारत की पहचान है जो खेल भावना और अनुशासन को बढ़ावा देंगे। इसी कड़ी में विशिष्ट अतिथि ने कहा कि यह ऐसा खेल है जो बिना संसाधन के हो सकता है। केवल उसमे अपनी ऊर्जा को लगाना होता है। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में ग्रामीण और खेल प्रेमी मौजूद रहे जिनकी तालियों की गड़गड़ाहट ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। आईटीबीपी दिल्ली, यसयसबी हरियाणा सति कुल 24 टीम ने प्रतिभाग किया। खिलाड़ियों ने अपनी फुर्ती और ताकत का शानदार प्रदर्शन किया। रणनीतिक खेल का बेहतरीन नमूना पेश करते हुए रोमांचक मुकाबले खेले गये जिनमें बीके एकेडमी मेरठ ने अपने प्रतिद्वंदी को हराकर प्रथम पुरस्कार 51 हज़ार रुपये नकद और गोल्ड मेडल जीता।वहीं दूसरे स्थान पर वाराणसी कबड्डी टीम ने 35 हज़ार रुपये नकद और सिल्वर मेडल पर कब्जा कर लिया। तीसरे स्थान पर जेडी एकेडमी नोयडा ने 15 हज़ार रुपये नकद और ब्रांज मेडल पर संतोष करना पड़ा। चौथे स्थान पर जौनपुर कबड्डी टीम ने 15 हज़ार रुपये का पुरस्कार जीता। कार्यक्रम का आयोजन अफ़ान जावेद और जका ख़ान ने किया। इस अवसर पर नवीन सिंह, राणा सिंह, पूर्व प्रधान शाहिद, पूर्व प्रधान मतलूब, इब्राहिम ख़ान, साकिर ख़ान, दानिश सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।