Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​नवरात्रि पर्व पर दुर्गा पूजा पण्डाल का भव्य शुभारम्भ।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

खेतासराय, जौनपुर। नवरात्रि पर विकास खण्ड शाहगंज सोंधी के ग्राम पंचायत सिधाई अक्खन सराय में सोमवार को दुर्गा पूजा पंडाल का भव्य शुभारंभ हुआ। ग्राम पंचायत अधिकारी शिवमूर्ति यादव ने फीता काटकर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।पूर्व प्रधान रेनू सिंह के नेतृत्व में श्रद्धालुओं ने माता रानी के जयकारे के साथ मंगलाचरण कर उत्सव की शुरुआत की। बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं भक्तगण मौजूद रहे जिन्होंने माता रानी के दरबार में पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना किया।शुभारंभ अवसर पर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला। माता रानी के दरबार में पहुंचकर भक्तों ने अपनी श्रद्धा और भक्ति का प्रदर्शन किया। इस दौरान का माहौल पूरी तरह से भक्तिमय रहा और हर किसी के चेहरे पर माता रानी की कृपा की आस दिख रही थी।इस अवसर पर उमेश सिंह उर्फ बाबा, संकित सिंह एडवोकेट, अंकित सिंह एडवोकेट, पप्पू गौतम, पवन अग्रहरि, रोहित प्रजापति, रामचन्दर प्रजापति, शिवम् सिंह, गोलू राय समेत अन्य शामिल रहे।