Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur News : खेलकूद प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता निभायें युवा: धीरज गुप्ता

सुजानगंज, जौनपुर। क्षेत्रीय विकास खंड युवा कल्याण अधिकारी धीरज गुप्ता ने युवाओं को खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जागरूक किया। साथ ही बताया कि उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन विधानसभा स्तर पर विधायक खेल प्रतिस्पर्धा के नाम से किया जाएगा। प्रतियोगिता में सब जूनियर, जूनियर, सीनियर मिलकर तीन वर्ग बनाया गया है। खिलाड़ियों को युवा साथी पोर्टल पर नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को समझने के लिए यूट्यूब पर लिंक उपलब्ध है। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए स्वागत किया। खेल प्रतियोगिता में भाग लेने से युवाओं में शारीरिक, मानसिक एवं स्वास्थ्य में सुधार के साथ मनोरंजन का साधन एवं प्रतियोगिता भाव एवं आत्मविश्वास में वृद्धि तथा नए कौशल नए गुण सीखने और आपसी तालमेल बिठाने का अवसर सहित युवाओं को कई प्रकार के लाभ प्राप्त होते हैं। इनके अलावा खेल प्रतियोगिता युवाओं को अपने समुदाय में योगदान करने और सामाजिक रूप से जोड़ने का भी अवसर प्रदान करता है।