Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​चवरी में निराश्रित पशु का चिकित्सक ने किया उपचार।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

नौपेड़वा, जौनपुर। बक्शा विकास खण्ड के चवरी डिटवा लेदुका में घायल निराश्रित पशु का चिकित्सक ने पहुँचकर इलाज किया। लेदुका के पशुधन प्रसार अधिकारी चन्द्रसेन यादव ने सोमवार को बताया कि सुबह उक्त गांव निवासी रतन तिवारी, युवराज तिवारी ने फोन पर सूचना दिया कि जंगल में एक निराश्रित बछड़ा घायलावस्था में पड़ा हुआ है। सूचना पर पहुँचा तो उक्त लोगों की मदद से बछड़े का इलाज किया।