इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जौनपुर। हर साल की तरह इस साल भी शिया जामा मस्जिद नवाब बाग में वक़्फ़ शिया जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी द्वारा पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा और छठें इमाम हज़रत जाफर सादिक की जन्म दिवस 17 रबीउल अव्व्ल की मुनासेबत से 19 रबीउल अव्व्ल को बाद नमाज़े जुमा महफिले मुकासेदा आयोजित हुई। इस मौके पर मुद्दरिस जामिया ईमानिया नासिरया व शहर जौनपुर के नायब इमामे जुमा हुजतुल इस्लाम मौलाना उरूज हैदर खान ने कहा कि पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा ने दुनिया के तमाम इंसानों को रोशनी अता की। उन्होंने इंसानों को अज्ञानता से बाहर निकाला और इल्म का एक ऐसा नूर अता किया जिसकी रौशनी में इंसानी समाज ने भाईचारा, बराबरी को अपनाया।छठें इमाम हज़रत जाफर सादिक भी उसी मिशन को लेकर आगे बढ़े महफिल में अनवर जौनपुरी, वसीम जौनपुरी, मोहम्मद शफी, तालिब रज़ा शकील एडवोकेट, मुश्ताक जौनपुरी, तौफीक हसन, मोहम्मद जाफर, मोहम्मद अब्बास ने बारगाहे रिसालत में नज़राना ए अक़ीदत पेश किया। कार्यक्रम का संचालन सैय्यद असलम नक़वी ने किया। शिया जामा मस्जिद के मुतवल्ली अली मंज़र डेज़ी ने कहा कि इस साल हुजूर हज़रत मोहम्मद मुस्तफा के जन्म को 1500 साल पूरे हो गए हैं। उन्होंने दुनिया के तमाम मुसलमानों को इसकी मुबारकबाद पेश किया। इस अवसर पर सैय्यद इरशाद ज़ैदी, सैय्यद परवेज़ हसन, सैय्यद मेराज हैदर, डा. हाशिम खान, शेख़ अफसर हुसैन, मिर्ज़ा जमील, महमूद हुसैन, अहमद, दीगर अफराद आदि मौजूद रहे।