इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जौनपुर। शाकाहार, सदाचार, मद्यनिषेध एवं आध्यात्मिक-वैचारिक जनजागरण यात्रा शनिवार की सायंकाल अपने 45वें पड़ाव पर डोभी ब्लॉक के ग्राम रेहारी स्थित आदर्श इण्टर कालेज पहुँची। यात्रा के अवसर पर आयोजित भव्य सत्संग सभा में संत पंकज जी महाराज ने प्रवचन देते हुए कहा कि संत महात्मा करुणा और दया की प्रतिमूर्ति होते हैं। वे लोककल्याण के लिए भ्रमण करते हैं और लोगों को सच्चे मार्ग पर चलने के लिए जागरूक करते हैं। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने रामचरित मानस की चौपाई सन्त मही विचरत केहि हेतू। जड़ जीवन कँह करत सचेतू का उल्लेख कर कहा कि जैसे विद्यार्थी विद्यालय जाकर विद्या प्राप्त करते हैं, वैसे ही संत महात्माओं का सत्संग आत्मा को शुद्ध करने वाली आध्यात्मिक पाठशाला है। उन्होंने कहा कि गृहस्थ जीवन में रहकर ईमानदारी और मेहनत से कर्म करते हुए, परिवार का पालन-पोषण करना और थोड़ा समय भगवान की भक्ति को देना ही सच्चा धर्म है। गाना-बजाना या केवल वाद्य यंत्र बजाना भजन नहीं है, बल्कि भजन का अर्थ है प्रभु की देह से आती हुई अनहदवाणी को आत्मा के तीसरे कान से सुनना। संत कबीर ने इसी अनुभव को हम तो बचि गये साहब दुआ से, शब्द डोर गहि उतरे पार कहकर व्यक्त किया है। महाराज ने आगे कहा कि मांसाहार और मद्यपान मानव जीवन को विनाश की ओर ले जाते हैं। मांसाहार से उत्पन्न बैक्टीरिया शरीर में प्रवेश कर तरह-तरह की बीमारियों को जन्म देते हैं। हाल के वर्षों में कोरोना जैसी महामारी ने पूरी दुनिया को झकझोर दिया। ऐसे समय में जब लोग एक-दूसरे से मिलने तक से डरने लगे थे, तब हमें यह समझना चाहिए कि अनुचित खान-पान और बुरी आदतें ही विनाश का कारण बनती हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि मांसाहार और शराब का सेवन करके हम क्यों दुबारा वही भयावह स्थिति लाना चाहते हैं? महाराज ने प्रसिद्ध संत बाबा जयगुरुदेव जी का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा लोगों को मानव धर्म की ओर लौटने का आह्वान किया। यह शरीर भगवान का दिया हुआ मंदिर है और इसमें बैठकर ईश्वर की सच्ची पूजा करना ही आत्मा को नरक में जाने से बचा सकता है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों में ऋषिदेव श्रीवास्तव, विद्यालय प्रबंधक श्री वीरेन्द्र प्रताप सिंह, प्राचार्य गजराज सिंह, महेन्द्र प्रताप सिंह, ओम प्रकाश मौर्य, रमेश चन्द नागर, अखिलेश सिंह, संगत गाजीपुर से आए इन्द्रदेव यादव, जनार्दन कुशवाहा, महेश यादव, मुसई कुशवाहा, पटेल पाल, राम सेवक मौर्य एवं उमाशंकर यादव सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। सभा के अंत में जनजागरण यात्रा अपने अगले पड़ाव ग्राम हरदासीपुर (जगा ब्रह्म बाबा मंदिर के समीप) के लिए प्रस्थान कर गई जहाँ रविवार दोपहर 12 बजे से सत्संग संदेश का आयोजन किया जाएगा।