इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जौनपुर। बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर रहा कम्पोजिट विद्यालय सेहमलपुर विकास खण्ड सिरकोनी आज पूरे जनपद में आदर्श बना हुआ है। नामांकन, स्वच्छता, अनुशासन और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के मामले में यह विद्यालय मिसाल पेश कर रहा है। प्रधानाध्यापक रईस खान के नेतृत्व में विद्यालय में निरन्तर लगभग 500 बच्चों का नामांकन बना हुआ है। दूर—दराज के अभिभावक भी अपने बच्चों को यहां पढ़ाने के लिये उत्सुक रहते हैं। यही कारण है कि हर वर्ष प्रवेश पूर्ण का बोर्ड लगाना पड़ता है।विद्यालय परिसर की स्वच्छता और अनुशासन अनुकरणीय है। बच्चों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं मौजूद हैं। साथ ही स्मार्ट क्लास, आईसीटी लैब और लर्निंग बाई डूइंग लैब के जरिए छात्र आधुनिक तकनीक और विज्ञान को व्यावहारिक तरीके से सीख रहे हैं। खेलों के क्षेत्र में भी विद्यालय पीछे नहीं है। छात्रा अंशिका यादव ने 400 मीटर दौड़ में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पाकर जनपद का नाम रोशन किया।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी भी इस विद्यालय की सराहना करते हुए अन्य विद्यालयों को प्रेरणा लेने की अपील करते हैं। सिरकोनी ब्लॉक का यह विद्यालय शिक्षा, विज्ञान और खेलों में लगातार नई ऊंचाइयां छू रहा है।