इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
चन्दवक, जौनपुर।वाराणसी-आजमगढ़ मार्ग पर राष्ट्रीय विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के सामने एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। ट्रेलर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार फेरी वाले की मौके पर ही मौत हो गई।मृतक की पहचान कन्नौज के करनौली छिबरामऊ निवासी रविंद्र सिंह (20) पुत्र ज्वाला सिंह के रूप में हुई। वह पिछले एक साल से चंदवक के मनियारेपुर में किराए के मकान में रहकर मोटरसाइकिल से साड़ी का व्यवसाय करता था। रविंद्र छह भाइयों में पांचवें नंबर पर था घटना बुधवार सुबह की है।रविंद्र साड़ी लेकर चंदवक से वाराणसी की ओर जा रहा था।इसी दौरान वाराणसी की तरफ से आ रहे अनियंत्रित ट्रेलर ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रेलर खुज्झी में चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि दुर्घटना के बाद भागे ट्रेलर को खुज्झी मोड़ से पकड़ा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चालक की तलाश जारी है।