इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
शादियाबाद, गाजीपुर। लोक आस्था के महापर्व छठ का पावन उत्सव सोमवार की शाम सराय गोकुल गांव में श्रद्धा और भक्ति के माहौल में संपन्न हुआ।अस्ताचल गामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए घाटों पर सुबह से ही महिलाओं और श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।शाम ढलते ही जब सूर्य पश्चिम दिशा में जाने लगा तो घाटों पर उपस्थित व्रती महिलाओं ने पारंपरिक गीतों की मधुर स्वर लहरियों के बीच अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। इस दौरान केलवा जे हरि हाथे ना और छठ मईया आइलें अंगना जैसे भक्ति गीतों की गूंज ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।भक्तों ने पूजा-अर्चना कर परिवार की सुख-समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना की। रंगीन झालरों, दीपों और फूलों से सजे घाटों पर महिलाओं ने व्रत विधान के अनुरूप छठी माता को दूध, गन्ना, ठेकुआ और फल अर्पित किये। इस दौरान चार दिनों तक व्रत, स्नान और शुद्ध आहार का विशेष ध्यान रखा जाता है। सोमवार शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के बाद मंगलवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का समापन होगा।ग्रामवासियों की ओर से घाट की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतज़ाम किए गए थे।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गाजीपुर भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा मुकेश कुमार सिंह गेंदी,भोला सिंह, बिट्टू सिंह, अयोध्या सिंह, चिरई सिंह सहित तमाम श्रद्धालु मौजूद रहे।