इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जौनपुर। सहायक श्रमायुक्त देवव्रत यादव ने बताया कि उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के वेब पोर्टल पर परीक्षण के दौरान पाया गया कि बोर्ड के अन्तर्गत जौनपुर में कुल 196302 निर्माण श्रमिक पंजीकृत हैं। श्रम एवं सेवायोजन मंकी त्री अध्यक्षता में बीते 28 अप्रैल को आहूत बैठक में भी इस संबंध में निर्देशित किया गया कि ऐसे पंजीकृत निर्माण श्रमिक जिन्होंने 4 वर्ष या उससे अधिक समय से नवीनीकरण नहीं कराया है, उन्हें निष्क्रिय सूची में रखा जाय।उन्होंने बताया कि बोर्ड का पोर्टल कतिपय कारणों से फरवरी से सितम्बर 2024 तक बाधित था। वर्तमान में पोर्टल सुचारू ढ़ग से संचालित है। ऐसे सभी पंजीकृत निर्माण श्रमिक जिन्होंने 4 वर्ष या उससे अधिक समय से नवीनीकण नहीं कराया है, वे अपना श्रमिक पंजीयन कार्ड, आधार कार्ड की छायाप्रति एवं अपना मोबाइल (ओटीपी हेतु) के साथ अपने निकटतम सहज जनसेवा केन्द्र (CSC) पर जाकर आगामी 15 नवम्बर तक अपना नवीनीकरण अवश्य करा लें। साथ ही पंजीकृत श्रमिक द्वारा बोर्ड की वेबसाइट पर अपने पंजीकरण का नवीनीकरण स्वयं किया जा सकता है, अन्यथा 15 नवम्बर के उपरान्त ऐसे सभी निर्माण श्रमिक जिन्होंने 4 वर्ष या उससे अधिक समय से नवीनीकरण नहीं कराया है, उन्हें निष्क्रिय सूची में सम्मिलित कर दिया जाएगा और बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न हितकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त नहीं कर सकेंगे। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय के फोन नम्बर 05452-316105 एवं कार्यालय सहायक श्रमायुक्त में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क किया जा सकता है।