Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : राष्ट्रपति से सम्मानित फौजी कौशल किशोर का हुआ निधन।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के खुदौली गांव निवासी सेना के सेवानिवृत्त नायक एवं राष्ट्रपति से वीरता पुरस्कार प्राप्त कौशल किशोर सिंह (79) का बुधवार की रात हृदय गति रुकने से निधन हो गया। उनके निधन की खबर सुनते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।कौशल जी वर्ष 1973 में कश्मीर घाटी में रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान अदम्य साहस दिखाने पर राष्ट्रपति से "सेना मेडल (वीरता)" से सम्मानित किया गया था। बताया जाता है कि ऑपरेशन के दौरान वे घायल अवस्था में बर्फ के नीचे 24 घंटे तक दबे रहे जिसके बाद सेना ने उन्हें जिंदा बरामद किया।उनके पुत्र एडवोकेट कृष्ण केशर सिंह ने बताया कि दिवंगत श्री सिंह ने नायक के पद पर रहते हुए देश की सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। निधन की सूचना पर प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार राहुल सिंह के नेतृत्व में खेतासराय थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी।उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को पिलकिच्छा घाट पर पूरे सम्मान के साथ किया गया। अंतिम संस्कार में पूर्व प्रधानाचार्य अनिल उपाध्याय, मंत्री प्रतिनिधि अजय सिंह, अजय यादव, दयाशंकर सिंह, अभिषेक कुमार, उमेश सिंह, बल्केशेर सिंह सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।