Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​रोडवेज बस के धक्के से घायल युवक की उपचार के दौरान हुई मौत।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

जफराबाद, जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के चांदपुर कोल्ड स्टोर के पास गुरुवार की रात को रोडवेज बस के धक्के से घायल ऑटो चालक की वाराणसी ट्रामा सेन्टर में उपचार के दौरान शुक्रवार को मौत हो गयी। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने सोमवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार मड़ियाहूं के नरायनपुर गांव निवासी शिवशंकर यादव ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि गुरुवार की रात उसका भाई रविशंकर यादव अपना आटो रिक्शा लेकर जौनपुर से अपने घर मड़ियाहूं आ रहा था। रास्ते में चांदपुर कोल्डस्टोर के पास रिक्शा खड़ा करके रोड के किनारे लघुशंका करने लगा। उसी समय अंबेडकरनगर डिपो की रोडवेज बस ने उसके भाई रविशंकर को धक्का मार दिया जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। पुलिस की मदद से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत में सुधार ने होने पर उसे वाराणसी ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया गया। शिवशंकर यादव की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाई में जुट गयी है।