Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​पूर्व छात्र नेता बसन्त शुक्ला नहीं रहे, उमड़ा जनसैलाब।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

जौनपुर। नगर के टीडीपीजी कालेज के पूर्व छात्र नेता बसंत शुक्ला जमैथा का शुक्रवार को भोर में निधन हो गया। वह करीब 45 वर्ष के थे। पिछले 2-3 दिनों से वह पीलिया से पीड़ित थे। गुरुवार की देर रात उनकी तबीयत बिगड़ी तो परिवार वाले वाराणसी के एक निजी अस्पताल ले गये जहां उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। बता दें कि जमैथा गांव के लक्ष्मीशंकर शुक्ला के 4 बेटों में वह सबसे छोटे थे। उनके निधन की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग उनके आवास पर पहुंच गये जिन्होंने भावभीनी श्रद्धांजलि भी दिया। राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करके शोक जताया।