इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 
सुइथाकला, जौनपुर। विगत 28 अक्टूबर को गैरवाह बड़कापूरा गांव में खड़ंजा बिछाने को लेकर हुए विवाद के दौरान हुई मारपीट में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर विपक्षी से 4 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दिया। बताया गया कि विगत मंगलवार को उक्त भूमि पर ग्राम प्रधान द्वारा लगवाए जा रहे खड़ंजे को लेकर हुए विवाद के दौरान एक पक्ष ने पीड़ित पक्ष को मारा-पीटा। मामला कप्तान तक पहुंचने के साथ ही पीड़िता पूनम पत्नी लक्ष्मण द्वारा सरपतहां थाने में दी गई। सूचना के आधार पर पुलिस ने विपक्षीगण के ईलू पुत्र रूदल, असिंदार पुत्र शिवजोर रूस्तम और शिवम् पुत्रगण प्रदीप के विरुद्ध बीएनएस की धारा 115(2) व 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
  
 
 
