Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​डाला छठ: व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

चौकियां धाम, जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम मंदिर के बगल में स्थित पवित्र शीतला माता कुंड में छठ पूजन पर्व के तीसरे दिन सैकड़ों व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। बड़े ही धूमधाम से गाजे—बाजे डीजे के साथ पवित्र कुण्ड पर पहुंची व्रती महिलाओं ने छठी मैया के देवी गीत कांचहि बांस के बहंगिया बहंगी लचकत जाए, दर्शन दीन्हीं ना अपन ये छठी मइया जैसे भोजपुरी छठ पूजा देवी गीत गाकर सूर्य की उपासना की। छठ पर्व को उत्साहपूर्वक मनाने के लिए हजारों की संख्या महिला, पुरुष, बच्चे सोमवार की शाम पवित्र कुंड पर एकत्रित हुये। यहां डूबते सूर्यदेव को अर्घ्य देकर विधि-विधान से पूजा अर्चना की गयी जबकि छठ पर्व के आखिरी चौथे दिन मंगलवार को सुबह उगते सूरज की अर्घ्य देने के बाद आराधना की जाएगी। 4 दिन तक होने वाले इस छठ पूजन पर्व पर पिछले 3 दिनों से व्रती महिलाए छठ पर्व का पूजन कर रही है। इस कठिन को लेकर महिलाएं व्रत का पालन कर रही हैं।
व्रती महिलाओं ने पवित्र कुंड में गन्ने में साड़ी लगाकर मंडप सजाकर सूप में अनेक प्रकार के फल, फूल, दीपक और पकवानों को रखकर पूजा-अर्चना किया। सूर्यदेव के डूबने से पहले महिलाओं ने पवित्र कुण्ड में खड़े होकर भगवान सूर्यदेव को अर्घ्य दिया। समाजसेविका लालमनि मालिन पहली बार जो महिलाएं पूजन करने कुण्ड पर पहुंची थीं। उन सभी को मांग में सिंदूर लगाकर विधि-विधान से पूजन अर्चन कराईं। साथ ही सूर्य की उपासना की कहानी सुनाईं। इस दौरान महिलाओं ने तालाब में दीपदान भी किया। इससे दीपों की राेशनी से तालाब का पानी जगमगा उठा। बच्चों ने आतिशबाजी की जिससे कुण्ड के घाट रंगीन हो उठे और काफी देर तक धमाकों की आवाज से गूंजते रहे। पवित्र कुंड में हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। इस मौके पर लाइन बाजार थाना पुलिस, शीतला चौकियां चौकी प्रभारी ईश यादव, सहयोगी पुलिस दल सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद रहे।