इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बहोरिकपुर गांव निवासी अरविंद सिंह की सुपुत्री अंशिका सिंह ने एमएससी डिफेंस में स्वर्ण पदक पाकर जिले का नाम रोशन कर दिया। वह टीडीपीजी कालेज की छात्रा हैं। पूर्वांचल विश्वविद्यालय में आयोजित 29वें दीक्षांत समारोह में अंशिका को महामहिम द्वारा स्वर्ण पदक मिला। वहीं इसकी जानकारी होने पर अंशिका के परिजनों, संबंधियों, शुभचिन्तकों आदि ने खुशी जताते हुये उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।