Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​लायन्स क्लब शाहगंज खुशबू ने सेवा के प्रथम कदम के रूप में बांटा भोजन।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

शाहगंज, जौनपुर। लायंस क्लब शाहगंज खुशबू द्वारा शपथ ग्रहण समारोह के बाद समाजसेवा का प्रथम कदम एक सराहनीय पहल के रूप में उठाया गया। क्लब ने जरूरतमन्दों को भोजन वितरण करके सेवा कार्य की शुरुआत किया। वहीं उपस्थित जनों ने डॉ. दुबे के प्रेरणादायी नेतृत्व और समाजसेवा के प्रति उनके समर्पण की प्रशंसा किया।क्लब की अध्यक्ष खुशबू जायसवाल ने कहा, "लायंस क्लब का मूल उद्देश्य सेवा है। हम यह संकल्प लेते हैं कि समाज के हर वर्ग तक मुस्कान पहुँचाने के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे। सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं।" उन्होंने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. अर्पण धर दुबे के मार्गदर्शन और प्रेरणा को क्लब के लिए ऊर्जा स्रोत बताया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गाइडिंग लायन/जोन चेयरपर्सन एमजेएफ मनीष अग्रहरी तथा विशिष्ट अतिथि लियो क्लब के संस्थापक अध्यक्ष शशांक गुप्ता एडवोकेट रहे। दोनों अतिथियों ने क्लब के सेवा संकल्प की सराहना करते हुए इसे "नये क्लब के लिए प्रेरणादायी शुरुआत" बताया।इस अवसर पर संस्था की सचिव आराधना अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नेहा गुप्ता, बैजनाथ अग्रहरि, ऋषिराज जायसवाल सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे जिन्होंने सेवा कार्य में सक्रिय सहयोग दिया। बता दें कि लायंस क्लब शाहगंज खुशबू की यह अनोखी पहल समाज में मानवता और सेवा की भावना को और प्रगाढ़ बनाती है।