Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​बड़ा हादसा टला : बरहपुर गोमती घाट पर छठ पूजा के दौरान नदी में नाव पलटी, सेल्फी ले रहे चार किशोर बाल-बाल बचे।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

पतरही, जौनपुर। क्षेत्र के बरहपुर गोमती घाट पर सोमवार की शाम छठ पूजा के दौरान बड़ा हादसा होने टल गया। पूजा के दौरान मछली पकड़ने वाली जुगाड़ वाली छोटी नाव पर कुछ लोग सेल्फी लेने के लिए सवार हो गए। इसी दौरान नाव का संतुलन बिगड़ने से नाव नदी के किनारे रखे प्लाटून से टकराकर पलट गई, जिससे चारों किशोर पानी में गिर गए। पानी में गिरने के बाद किशोरों ने प्लाटून से बंधी रस्सी को पकड़कर अपनी जान बचाई। घाट पर हड़कंप मच गया। हादसे में जहां चारों किशोर बाल-बाल बच गए और नाव क्षतिग्रस्त हो गई। चौकी प्रभारी पतरहीं धर्मेंद्र दत्त ने बताया कि सभी लोग सुरक्षित हैं।