Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:यूनियन बैंक का धूमधाम से मना 107वां स्थापना दिवस।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

जलालपुर,जौनपुर। क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा जलालपुर में मंगलवार को बैंक का 107वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक व बैंक कर्मियों  ने केक काटकर एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और बैंक की प्रगति व ग्राहक सेवा के प्रति समर्पण का संकल्प दोहराया।कार्यक्रम में कर्मचारियों ने बैंक की उपलब्धियों और ग्राहक सहयोग को संस्था की सफलता का आधार बताया। इस अवसर पर शाखा के प्रबंधक शंकर सिंह, उप शाखा प्रबंधक सौरभ यादव, निशु सिंह, प्रीतिका, रेणुका डमाले, सूरज प्रसाद, अभिषेक प्रताप सिंह, संजय सिंह, सर्वेश कुमार, दिलीप कुमार, राकेश कुमार, अखिलेश दुबे, शशिभूषण, नितेश सिंह, राजीव कुमार, प्रमोद कुमार दुबे, राजबहादुर यादव, रवि शंकर चौबे, संदीप मौर्य, श्रवण कुमार, पीयूष अग्रहरि, कमलेश कुमार, दिलीप मिश्रा, विशाल सिंह सहित अवकाशप्राप्त कर्मचारी लालमन सरोज एवं छोटेलाल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।