इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
बरसठी,जौनपुर। थाना क्षेत्र के धनीपुर तिराहे पर गुरुवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया, वाहन चेकिंग अभियान में कुल 15 दोपहिया वाहनों का चालान काटा गया। वाहन चेकिंग अभियान में बिना कागजात के वाहन,हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस को चेक किया गया।चेकिंग अभियान के दौरान वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा।थाना प्रभारी निरीक्षक देवानंद रजक ने बताया कि दिल्ली में हुए विस्फोट को देखते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया,संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की सघन जांच की गई।इस अभियान में निरीक्षक मनोज कुमार पाण्डेय, उप निरीक्षक पारस नाथ यादव, हेड कांस्टेबल अखिलेश यादव,हरीश यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।