इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जौनपुर। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु राज्य सरकार द्वारा नामित 5 प्रमुख एजेंसियों के माध्यम से जनपद में कुल 151 धान क्रय केन्द्र स्थापित किये गये हैं। शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि जनपद के कृषकों को उनकी उपज का उचित मूल्य समय पर प्राप्त हो तथा एमएसपी योजना का अधिकतम लाभ किसानों तक पहुंचे।शासन द्वारा जारी क्रय नीति के निर्देशों के अनुरूप जिलाधिकारी द्वारा जनपद में स्थापित सभी धान क्रय केन्द्रों के निरीक्षण, पर्यवेक्षण तथा सुचारू संचालन हेतु नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है। प्रत्येक क्रय केन्द्र पर नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी होगी कि वे केन्द्र पर किसी भी प्रकार की अनियमितता न होने दें तथा किसानों को बिना किसी परेशानी के धान विक्रय की सुविधा उपलब्ध करायें।नियुक्त नोडल अधिकारी अपने आवंटित क्रय केन्द्रों का नियमित निरीक्षण कर उत्पन्न किसी भी समस्या की सूचना त्वरित रूप से जिला खाद्य विपणन अधिकारी एवं जिला खाद्य एवं रसद विभाग को उपलब्ध कराएंगे। इसके अतिरिक्त किसी भी प्रतिकूल स्थिति अथवा शिकायत की स्थिति में उपजिलाधिकारी /सहायक आयुक्त एवं सहायक निदेशक, सहकारिता, जिला खाद्य विपणन अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जायेगा।धान खरीद, परिवहन, भंडारण एवं मिलों को धान के समयबद्ध प्रेषण से संबंधित समस्त कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप सुनिश्चित किए जाएंगे जिससे किसी भी कारणवश धान खरीद प्रभावित न हो। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी क्रय नीति के प्रावधानों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें तथा किसानों के हितों की रक्षा सर्वोपरि रखते हुए धान क्रय कार्य को पारदर्शी रूप से संपादित करायें।