Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : DM ने सिरकोनी ब्लाक का किया निरीक्षण।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एस.आई.आर), स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक नामावलियों में सम्मिलित किए जाने की प्रक्रिया का विकास खंड कार्यालय सिरकोनी में आकस्मिक रूप से निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने पंचायत निर्वाचक नामावली के अंतर्गत फीडिंग कार्य की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि फीडिंग ससमय पूर्ण कराई जाय।साथ ही उन्होंने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों, बीएलओ द्वारा घर घर जाकर गणना प्रपत्र वितरण किए जाने के कार्यों की भी समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि समस्त बीएलओ वितरण के कार्य को शीघ्र अतिशीघ्र शत-प्रतिशत कराना सुनिश्चित करे। साथ ही ऐप पर फीडिंग भी कराई जाए। उपस्थित कार्मिकों से नामावली संशोधन, दावे-आपत्तियों के निस्तारण तथा आवश्यक अभिलेखों की जानकारी प्राप्त करते हुये सभी को निर्देशित किया कि निर्वाचन कार्य से जुड़ी प्रत्येक प्रक्रिया में शत-प्रतिशत शुद्धता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित की जाय। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी नीरज जायसवाल, एडीओ पंचायत, कर्मचारीगण सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।