Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​युवती से शादी की कोशिश: युवक ने भरी सिंदूर की मांग।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के ख़रचलपुर गांव में मनबढ़ युवक ने 19 वर्षीय युवती की मांग में सिंदूर भरने का प्रयास किया। घटना के सम्बन्ध में शुक्रवार को तहरीर मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। युवती के पिता ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसकी पुत्री के साथ स्कूल जाते समय रास्ते में गांव में स्थित दुर्गा मंदिर के पास गांव का ही निवासी युवक छेड़खानी करने लगा। छेड़खानी करते समय वह लड़की की मांग में जबरदस्ती सिंदूर भरने लगा।युवती के शोर मचाने पर युवक भाग निकला। थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल ने बताया कि आरोपी युवक पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगी हुई है। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।