इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जौनपुर। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि कार्यालय कैम्पस में एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत मशाला क्षेत्र विस्तार कार्यक्रम में जनपद के लगभग 300 कृषकों को कैम्प लगाकर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्या द्वारा लहसुन बीज वितरित किया गया।जनपद के 21 विकास खण्डों से कृषकों द्वारा पंजीयन किया गया था, बड़ी संख्या में कृषकों के उपस्थित होने के कारण कृषकों के बीच टोकन के माध्यम से लहसुन बीज वितरित किया गया। कार्यक्रम में जिला उद्यान अधिकारी डा0 सीमा सिंह ने विभागीय योजनाओ यथा- एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत नवीन उद्यान रोपण कार्यक्रम अर्न्तगत ड्रैगन फ्रूट की खेती, मशरूम उत्पादन इकाई स्थापना मशाला क्षेत्र विस्तार अन्तर्गत लहसुन, प्याज की खेती एवं 'पर ड्राप मोर क्राप' माइक्रोइरीगेशन योजनान्तर्गत सिंचाई संयत्रों की स्थापना व इससे होने वाले लाभ के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुये कृषकों को उद्यान विभाग द्वारा जनपद में चलायी जा रही सभी योजनाओं में कृषकों से बढ—चढकर लाभ लेने का आह्वान किया तथा सभी फसलों को परम्परागत सिंचाई से हटकर मिनी स्प्रिंकलर एवं ड्रिप इरीगेशन सिस्टम से सिंचाई करने पर जोर दिया।भाजपा नेता डा. रामसूरत मौर्या ने प्रदेश में योगी सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों की उच्च गुणवत्ता एंव सुचिता के लिए सरकार का धन्यवाद दिया और कृषकों के बीच इतनी बडी मात्रा में निःशुल्क वितरित किये जा रहे लहसुन बीज पर खुशी जाहिर करते हुए जिला उद्यान अधिकारी को धन्यवाद दिया। मुख्य अतिथि ने बताया कि अभी हाल ही में उद्यान विभाग द्वारा उच्च गुणवत्ता के प्याज का बीज निःशुल्क वितरित किया गया जबकि बाजार में प्याज बीज की कीमत रू0 2500 से 3000 प्रति किग्रा0 है। जनपद में कम जोत वाले कृषको के लिये अपने प्रयास और जनपदों की अपेक्षा लहसुन व प्याज का लक्ष्य इतना अधिक मिलने के लिए जिला उद्यान अधिकारी के प्रयास की हम सराहना करते हैं। अन्त में जिला उद्यान अधिकारी ने मुख्य अतिथि सहित सुदूर ब्लाकों से आये कृषकों को धन्यवाद ज्ञिपत किया। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि कृषक योजना में पंजीयन कराकर अभिलेख कार्यालय में जमा कराकर निःशुल्क लहसुन बीज प्राप्त कर सकते हैं।