Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​डीएम की उपस्थिति में बीएलओ को दिया गया प्रशिक्षण।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

रामनगर, जौनपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में खंड विकास कार्यालय में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र की उपस्थिति में बीएलओ को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस दौरान बीएलओ सरिता सिंह, आरती सहित अन्य बीएलओ जिनके द्वारा घर-घर जाकर शत-प्रतिशत गणना प्रपत्र का वितरण किया गया है, उनकी सराहना करते हुए उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए जिलाधिकारी द्वारा अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया गया।जिलाधिकारी ने उपस्थित बीएलओ को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की प्रक्रिया, गणना प्रपत्रों के वितरण एवं संग्रहण तथा बीएलओ ऐप पर फीडिंग कार्य के संबंध में विस्तार से जानकारी दिया। साथ ही बीएलओ से गणना प्रपत्र वितरण की प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि सभी बीएलओ शीघ्र अतिशीघ्र शत-प्रतिशत गणना प्रपत्रों का वितरण एवं संग्रहण कार्य पूर्ण करें जिससे मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में किसी प्रकार का विलंब न हो।उन्होंने समस्त बीएलओ से अपील किया कि वे पूर्ण ईमानदारी, जिम्मेदारी एवं उत्साह के साथ कार्य करते हुए त्रुटिरहित एवं अद्यतन मतदाता सूची तैयार करने में अपना सक्रिय योगदान दें। इस अवसर पर ईआरओ, एईआरओ, बीडीओ रामनगर सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।