Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​प्राथमिक विद्यालय में बाल दिवस पर लगा भव्य बाल मेला।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

चौकियां धाम, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के चौकीपुर में स्थित इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय में बाल दिवस पर बाल मेला कार्यक्रम हुआ जहां चाचा नेहरू के चित्र पर माल्यर्पण करके बच्चों को बाल दिवस के बारे में विस्तार से बताया गया। इसके बाद विद्यालय के बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम व कई तरह के खेलकूद का मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। विद्यालय में संचालित हो रहे को-लोकेटेड आंगनबाड़ी की कार्यकर्त्री राधा यादव व सहायिका के सहयोग से आंगनबाड़ी के नन्हे—मुन्ने बच्चों के लिये सुन्दर बाल मेला लगाया गया।प्रधानाध्यापक ने बाल दिवस के बारे में जानकारी देते हुए बच्चों को बताया कि हमारे देश में प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिन 14 नवम्बर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। बाल दिवस बच्चों को समर्पित भारत का एक राष्ट्रीय त्योहार है। इस दिन का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अधिकारों की रक्षा करना और उनके विकास एवं शिक्षा के महत्व को उजागर करना है। वहीं प्रधानाध्यापक ममता श्रीवास्तव ने बच्चों को उपहार में टॉफी, मिष्ठान्न व गिफ्ट दिया जिसे पाकर सभी बच्चों को खुश हो गये। शुक्रवार के दिन भर विद्यालय प्रांगण बच्चों के कलरव से गुंजायमान रहा। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक ममता श्रीवास्तव, सहायक अध्यापक शिखा मौर्या, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री राधा यादव, सहायिका उपस्थित रहीं।