इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
चौकियां धाम, जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पंचहटिया बाजार में एक तेज रफ्तार अज्ञात स्कार्पियो ने बाइक सवार को तेज टक्कर मार दिया जिससे बाइक पर सवार दोनों युवक घायल हो गए। बृहस्पतिवार की रात में लगभग दस बजे शहर कोतवाली क्षेत्र का हिमांशु अपने मित्र शुभम कुमार के साथ अपनी बाइक से आ रहा था। बाइक सवार जैसे ही लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पंचहटिया के पास पहुचे तभी विपरीत दिशा से आ रही एक अज्ञात स्कार्पियो ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार हिमांशु (26) व शुभम कुमार (24) घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनो घायल युवको को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वही टक्कर मारने वाला अज्ञात कार चालक मौके से फरार हो गया।