Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों लोग हुये लाभान्वित।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के नदियांव गांव के अज्ञवान बाबा मंदिर पर निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य कैम्प लगाया गया। कैम्प का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मड़ियाहूं के उपजिलाधिकारी नवीन कुमार ने लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। साथ ही कहा कि जरुरतमंदों, गरीबों, निर्धन और समाज के वंचित लोगों के स्वास्थ्य लाभ देना और मदद करना सबसे पुनीत और सुन्दर कार्य है। हमारा शास्त्र भी कहता है कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा और धर्म का कार्य है। कार्यक्रम आयोजक राजकृष्ण शर्मा द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर अत्यन्त प्रशंसनीय है। कार्यक्रम के बाद एसडीएम ने मंदिर परिसर में पौधरोपण भी किया।शिविर में 175 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसके बाद निःशुल्क दवाओं का वितरण भी हुआ। शिविर में डॉ आरबी चौहान, डॉ. मो अरशद, डॉ मोहसिन खान ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुये उचित परामर्श भी दिया।
इस अवसर पर डीएन पांडेय, गायत्री प्रसाद शुक्ला, शारदा प्रसाद पटेल, विनय दुबे, संतोष दुबे, शिवशंकर पटेल, बंधु राम पटेल, सुधीर पटेल, कैलाश पटेल, गौरीशंकर पाठक, अवधेश पाल, अरविन्द यादव, प्रवीण पाण्डेय, रंजीत तिवारी, संतोष दूबे, रेखा पांडेय, विजय चन्द पटेल, मिश्री लाल जायसवाल, विनय दूबे सहित तमाम लोग उपस्थित थे। शिविर का आयोजन भाजपा नेता राजकृष्ण शर्मा ने किया जहां कमला हास्पिटल एवं रिसर्च सेंटर मछलीशहर के डायरेक्टर आरबी चौहान द्वारा नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया।