Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​शाहगंज पुलिस ने किया यातायात कार्यक्रम, क्षेत्राधिकारी ने दी जानकारी।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय पुलिस द्वारा यातायात माह नवम्बर के तहत कस्बा शाहगंज में स्कूली बच्चों के साथ जागरूकता रैली निकाली गई। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देश पर आयोजित कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान तथा प्रभारी निरीक्षक शाहगंज की उपस्थिति रही। सनराइज स्कूल मजडीहा के बच्चों के साथ निकाली गयी बाइक रैली में पुलिस टीम ने लोगों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन की अपील किया।कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों ने संदेश दिया कि बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट वाहन न चलायें, नशे की हालत में ड्राइविंग न करें तथा 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन न दें, अन्यथा वाहन जप्त किए जाने की कार्रवाई की जा सकती है। पुलिस ने कस्बे में लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। साथ ही सुरक्षित यातायात के लिए सहयोग की अपील भी किया। इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे।