इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ज्ञानस्थली इंटर कालेज श्यामनगर चैनपुर में शुक्रवार को विद्यालय द्वारा आदर्श 'मातृ सम्मेलन' का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय में परीक्षा में उत्तम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की माताओं को मुख्य अतिथि एवं मातृ-शक्ति की प्रेरणास्रोत डॉ. किरन पाण्डेय (खंड शिक्षा अधिकारी) ने सम्मानित किया। कार्यक्रम का उद्देश्य माताओं के योगदान, समर्पण और उनके निरंतर प्रोत्साहन को सम्मान देना था। मातृ शक्ति के बिना शिक्षा की प्रक्रिया पूर्ण नहीं होती, इसी भावना को केंद्र में रखते हुए यह सम्मेलन संपन्न हुआ। इसी क्रम में विद्यालय के संस्थापक संतोष द्विवेदी एवं संरक्षक श्यामा द्विवेदी ने सभी माताओं, अतिथियों और उपस्थित अभिभावकों का स्वागत किया। साथ ही बच्चों के उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामना दिया। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि राजीवमणि त्रिपाठी, अर्चना उपाध्याय, सुरेश पटेल, अनुपमा सिंह, पवन तिवारी, विजय, महेन्द्र दुबे, नितिन सिंह, धीरज जी, साधना शर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ विनोद पाल ने किया। प्रधानाचार्य भावना पाठक ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।