इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जौनपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत 11 नवम्बर को यूनिक सेवा समिति आजमगढ़ द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मानसिक रोग से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन टी0बी0 चिकित्सालय परिसर में किया गया। नुक्कड़ नाटक टीम ने जनमानस को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 लक्ष्मी सिंह ने बताया कि मानसिक रोग भी अन्य बिमारियों की तरह है तथा इसका इलाज सम्भव है। तनाव, एकल परिवार आदि इसके दूसरे कारण है। मानसिक समस्या से ग्रसित व्यक्ति नियमित चिकित्सा के साथ पौष्टिक आहार, पर्याप्त नींद, नियमित व्यायाम करें एवं नशा मुक्त रहे। नोडल अधिकारी मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम डा0 बी0सी0 पन्त ने बताया कि तनाव के सामान्य लक्षण जैसे- नींद न आना, उदास रहना, चिड़चिड़ापन, आत्महत्या के विचार आना आदि मानसिक रोग के लक्षण हो सकते हैं। ऐसे लक्षणों के लिये उचित समय पर परामर्श एवं उपचार के लिये जिला पुरूष चिकित्सालय के मनकक्ष में प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को सम्पर्क कर सकते हैं। साथ ही ऐसी मानसिक समस्या के लिये दूरभाष-7754002726 एवं टेली मानस हेल्पलाइन नम्बर 14416 पर भी उचित परामर्श लिया जा सकता है।उक्त के साथ राष्ट्रीय टी0बी0 उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत क्षय रोग के लक्षण, कारक, जांच एवं उपचार एवं शासन की योजनाओं के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने जाने हेतु भी नाटक के माध्यम से आम जनमानस को जागरूक किया गया। इसी क्रम में जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 विशाल सिंह यादव ने क्षय रोग के बारे में लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर एनसीडी सेल टीबी यूनिट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, सहायक जिला मलेरिया अधिकारी सहित डीटीसी के चिकित्सक, स्टाफ सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।