इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के संकाय भवन के कांफेंस हाल में मंगलवार को महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन, स्वास्थ्य एवं सशक्तिकरण के उद्देश्य से संचालित मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय शिक्षित महिला, सशक्त समाज तथा तकनीक के माध्यम से महिलाओं की आत्मनिर्भरता और सम्मान रहा।कार्यक्रम का संयोजन गणित विभाग की डॉ निमिषा यादव द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण केवल सामाजिक जिम्मेदारी ही नहीं, बल्कि विकास के नए आयाम स्थापित करने का आधार है। मिशन शक्ति जैसी पहल युवाओं के भीतर सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करती है और समाज में महिलाओं की भूमिका को मजबूती प्रदान करती है। जनसंचार विभाग के डॉ सुनील कुमार ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं न केवल विद्यार्थियों की अभिव्यक्ति क्षमता को सामने लाती हैं, बल्कि वे संवेदनशील और जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।