इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना सरपतहाँ पुलिस ने शनिवार को शांति भंग के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार अभियुक्तों में स्थानीय थाना क्षेत्र के पूरा सम्भलशाह निवासी अरुण कन्नौजिया पुत्र स्व. त्रिभुवन प्रसाद तथा प्रदीप कन्नौजिया पुत्र स्व. त्रिभुवन प्रसाद शामिल हैं। गिरफ्तारी की टीम में थानाध्यक्ष यजुवेन्द्र सिंह, आरक्षी मोहम्मद जियाउद्दीन खाँ एवं आरक्षी शिवेन्द्र यादव शामिल रहे। पुलिस के अनुसार क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए यह कार्रवाई नियमित निगरानी के तहत की गई है।