इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
महराजगंज, जौनपुर। जिला कृषि अधिकारी विनय सिंह ने शनिवार को राजकीय बीज भण्डार महराजगंज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित किसानों के साथ बातचीत किया। उन्होंने गोदाम प्रभारी को निर्देशित किया कि किसानों को बीज निर्धारित मूल्य पर दिया जाय। यदि किसी प्रकार की शिकायत मिलती है तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जिले में बीज और खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। किसान समय से बुवाई करें। इस अवसर पर धर्मराज, अच्छेलाल, गंगा प्रसाद, विनय सरोज, विनोद, प्रमोद कुमार, संतोष दुबे, विजय प्रताप सिंह, श्यामा जी सहित तमाम किसान उपस्थित रहे।