Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : एसआईआर के लिए रविवार को भी खुले रहे विद्यालय।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

मीरगंज, जौनपुर। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण निर्वाचक नामावली के गणना प्रपत्र के डिजिटाइजेशन के लिए क्षेत्र के समस्त परिषदीय विद्यालय जिलाधिकारी के निर्देश पर रविवार को खुले रहे। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बसेरवा, कसेरवा कमासिन जरौना, भटहर, बनकट, चौकीकला, शेषजैनपुर सहित अन्य विद्यालय के शिक्षक बीएलओ के सहयोग हेतु कार्य में लगे रहे। इस संबंध में कसेरवा के प्रधानाध्यपक प्रभात कुमार मिश्र ने बताया कि लेखपाल एवं बी एल ओ से समन्वय बनाते हुए डिजिटाइजेशन कार्य किया गया।