Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​पूर्व चेयरमैन दिनेश टण्डन ने जेब्रा के सामूहिक विवाह के लिये किया अपील।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

जौनपुर। दिनेश टण्डन जिलाध्यक्ष उद्योग व्यापार मण्डल एवं पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि सामाजिक समरसता और मानवीय सेवा की दिशा में निरंतर कार्यरत जेब्रा फाउंडेशन ट्रस्ट जौनपुर द्वारा इस वर्ष भी आगामी 7 दिसम्बर को नगर के शाहगंज पड़ाव परस्थित एक महाविद्यालय के मैदान पर "सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह" का भव्य आयोजन सुनिश्चित है। श्री टण्डन ने अपील किया कि जनपद के सभी व्यापारिक संगठनों, समाजसेवियों, नागरिकों एवं प्रशासनिक अधिकारियों से अपील किया कि इस पुण्य कार्य में सहभागी बनकर सामाजिक सौहार्द, एकता और मानवता के इस महाअभियान को सफल बनायें। यह आयोजन केवल विवाह नहीं, बल्कि समानता, सहयोग और स्वाभिमान का पर्व है। आइए, हाथ मिलाएं, ताकि कोई बेटी बिना बारात के न रहे। उन्होंने कहा कि विवाह योग्य युवक-युवतियों के माता-पिता या सहयोगी इच्छुक व्यक्ति नीचे दिए गए नम्बर 09839876192, 09335362019, 09415141094, 08887981482, 09838971714, 09918189888 पर संपर्क करें।