इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
सुइथाकला, जौनपुर। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत गांधी स्मारक पी.जी. कॉलेज समोधपुर में बुधवार को टैबलेट वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में कुल 62 विद्यार्थियों को टैबलेट प्रदान किये गये। इस पहल का उद्देश्य युवाओं को डिजिटल साक्षरता और तकनीकी सशक्तिकरण की दिशा में प्रोत्साहित करना रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अजेय प्रताप सिंह प्रधानाचार्य गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर रहे जिन्होंने कहा कि डिजिटल युग में जागरूकता और इंटरनेट के माध्यम से सूचनाओं की सुलभता ही सशक्त समाज की नींव है। उन्होंने विद्यार्थियों से साइबर अपराधों के प्रति सतर्क रहने की अपील किया।विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित शिक्षक, कवि एवं पत्रकार डा. प्रदीप दुबे ने अपने सम्बोधन में आधुनिक तकनीक के बढ़ते प्रभाव से नैतिक मूल्यों और सामाजिक एकाकीपन पर पड़ने वाले प्रभावों पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने अपनी स्वरचित कविता "किसके भरोसे बैठे भगवान बिक रहा है" के माध्यम से विद्यार्थियों को नैतिक आदर्शों के संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये प्रो. रणजीत पांडेय ने बताया कि डिजिटलीकरण आज समय की अनिवार्यता बन गया है और यह समग्र सशक्तिकरण का सबसे प्रभावी माध्यम है। कार्यक्रम से पहले प्राचार्य ने मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि को पुष्पगुच्छ, शाल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर प्रो. लक्ष्मण सिंह, डॉ. नीलमणि सिंह, डॉ. पंकज सिंह, डॉ. लालमणि प्रजापति, डॉ. आलोक प्रताप सिंह, डॉ. अविनाश वर्मा, डॉ. अवधेश मिश्रा सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी डॉ. विष्णुकांत त्रिपाठी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रो. राकेश यादव ने प्रस्तुत किया। अन्त में विद्यार्थियों व अतिथियों ने डिजिटल शिक्षा, तकनीकी सशक्तिकरण और नैतिक मूल्यों के संरक्षण के प्रति प्रतिबद्ध रहने का संकल्प लिया।