इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सर्वोदय इण्टर कॉलेज में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की 136वीं जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य दिनेश गुप्ता और छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय प्रांगण में स्थित माँ सरस्वती, अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद, संस्थापक प्रधानाचार्य केशव प्रसाद उपाध्याय की प्रतिमाओं तथा जवाहर लाल नेहरू और मदर टेरेसा के चित्र पर माल्यार्पण से हुई।कार्यक्रम में अध्यापक अनिल यादव, गिरजा शंकर यादव, संदीप यादव और छात्रा सृष्टि बिन्दु ने नेहरू जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। बच्चों में नेहरू जी के आदर्शों को आत्मसात करने का संदेश दिया गया। इस दौरान विद्यालय में बाल मेले का आयोजन भी हुआ जिसका उद्घाटन विद्यालय के प्रबंधक अनिल कुमार उपाध्याय ने किया। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया।मेले में छात्र-छात्राओं, अध्यापकों एवं विद्यालय के अन्य कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया और विभिन्न स्टॉलों व गतिविधियों का भरपूर आनंद उठाया। इस अवसर पर एनसीसी कैप्टन राजेश यादव, एनसीसी अधिकारी विनोद मिश्रा, रेखा यादव, अभिलाष यादव, गिरिजा शंकर यादव समेत आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आशुतोष गुप्ता ने किया।