हर सफ़र को प्यार की मौजूदगी से खूबसूरत बना देता है फिल्म किस किसको प्यार करूँ 2 का सबसे रोमांटिक गीत 'हर सफ़र में हमसफ़र'। यह दिल को छू लेने वाला गीत साथ होने की खूबसूरती, अनकही भावनाओं और रिश्ते की उस खामोश ताक़त को बयां करता है, जो सीधे दिल से जुड़ जाती है।
महान गायक सोनू निगम की आवाज़ में सजा यह गीत वही जादू लेकर आता है, जिसके लिए वह दशकों से हिंदी सिनेमा में प्यार की पहचान रहे हैं। मोहब्बत, इंतज़ार और अपनापन जैसे जज़्बातों को उनकी आवाज़ जिस सहजता से उकेरती है, वही इस गीत को ख़ास बनाती है। 'हर सफ़र में हमसफ़र' खत्म होने के बाद भी मन में गूंजता रहता है।
गीत में कपिल शर्मा और हीरा वरिना की जोड़ी बेहद सादगी भरी और ताज़गी से भरपूर नज़र आती है। कपिल शर्मा अपने अब तक के अंदाज़ से अलग, एक नर्म और भावुक रूप में चौंकाते हैं, वहीं हीरा वरिना अपनी शालीनता और सहज अदाओं से हर दृश्य को खास बना देती हैं। दोनों की केमिस्ट्री ऐसी है, जो अपनापन और सच्चे एहसासों का भरोसा देती है।
गीतकार विमल कश्यप के लिखे बोल इस सोच को खूबसूरती से सामने रखते हैं कि प्यार ज़िंदगी के हर मोड़ पर साथ चलता है। संगीतकार परिक्षित और निशाध का संगीत इन भावनाओं को और गहराई देता है, जहां सुर और एहसास मिलकर एक ऐसा गीत रचते हैं, जो क्लासिक भी लगता है और आज के दौर का भी।
किस किसको प्यार करूँ 2 का पूरा संगीत संग्रह अब सभी मंचों पर उपलब्ध है और 'हर सफ़र में हमसफ़र' अपनी सुकून भरी धुन और भावनात्मक जुड़ाव के लिए श्रोताओं का खूब प्यार बटोर रहा है। 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई यह फिल्म दर्शकों और समीक्षकों दोनों का दिल जीत रही है, खासतौर पर इसके मनोरंजन और संगीत के लिए।