Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​नगर पंचायत ने 35 प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर जलवाये अलाव।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

कजगांव, जौनपुर। दिसंबर महीने में बढ़ती हुई कड़ाके की ठंड को देखते हुए नगर पंचायत कचगांव कचगांव ने पहल करते हुए 12 वार्ड के 35 प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर स्थानीय लोगों और राहगीरों के लिए अलाव की व्यवस्था किया। इसके लिए नगर पंचायत के 12 वार्डों में चिन्हित बालक दास मंदिर, राजेपुर चौराहा, रामजानकी मंदिर, सरकारी अस्पताल और सब्जी मंडी के पास सहित 35 प्रमुख स्थानों पर कर्मचारियों द्वारा पर्याप्त मात्रा में लकड़ी गिरवाकर अलाव जलवाया गया जिससे स्थानीय लोगों को ठंड और कोहरे से राहत मिल रही है। बृहस्पतिवार की देर शाम को चेयरमैन फिरोज अहमद खान ने जल रहे प्रमुख स्थानों  अलाव का निरीक्षण किया। साथ ही निर्देश दिया कि जहां भी आम जनता का आना जाना और ठहराव हो, वहां भी अलाव की व्यवस्था तत्काल कर दें जिससे इस भीषण ठंड में सबको राहत मिले। निरीक्षण के दौरान परवेज अहमद खान, कैश खान, शिवम मोदनवाल, किशन राजभर, भानु प्रताप, शशांक प्रजापति आदि मौजूद रहे।