इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जौनपुर। 25वां श्री श्याम महोत्सव नगर के घनश्याम दास का बगीचा उर्दू बाजार शीश के दानी बाबा श्याम भव्य श्रृंगार कोलकाता से आये कारीगरों द्वारा सजाया गया। इस भव्य श्रृंगार को देखने के लिये पूरा शहर उमड़ पड़ा। ऐसा लगा मानो बाबा श्याम साक्षात दर्शन दे रहे थे जिसमें कोलकाता से आये भजन गायक निहाल ठाकरान अनमोल शुभम, पंजाब से गिन्नी कौर अपने भजन से पंडाल में बैठे श्रोताओं झूमने नाचने पर मजबूर कर दिये। दृश्य लगा मानो वृंदावन धाम हो गया। इसके बाद श्याम बाबा का अखंड ज्योत जलाई गई जो निरंतर जलती रही। इस दौरान सवामणि प्रसाद छप्पन भोग लगाया गया। विदेशी फूलों से श्याम बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया। अंत में श्याम बाबा की आरती करके प्रसाद वितरण किया गया। मारवाड़ी युवा मंच के तत्वावधान में आयोजित श्याम महोत्सव में संजय केडिया, किशन हरलालका, विजय केडिया, संतोष सोंथालिया सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।