इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। सकल हिन्दू समाज के तत्वावधान में नगर में आगामी 25 दिसंबर को हिन्दू सम्मेलन-2025 का आयोजन किया जाएगा। यह सम्मेलन हिन्दू धर्म, संस्कृति एवं समाज की एकता, आपसी प्रेम, सहयोग तथा स्वाभिमान के संरक्षण के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। आयोजन को लेकर नगर में तैयारियां तेज कर दी गई हैं और आयोजकों ने अधिक से अधिक संख्या में लोगों से सहभागिता की अपील की है। सम्मेलन उत्सव वाटिका (केशव बस्ती) में गुरुवार को दोपहर 12 बजे से होगा। कार्यक्रम की शुरुआत हनुमान चालीसा पाठ से की जाएगी। इसके बाद सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विषयों पर सरल चित्रों (स्क्रीन प्ले) का प्रदर्शन, विशेष वक्तव्यों के साथ समाज को जोड़ने वाले कार्यक्रम आयोजित होंगे। आयोजन समिति के अध्यक्ष ने बताया कि सम्मेलन समाज में समरसता और सांस्कृतिक चेतना को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।