इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जौनपुर। लायन्स क्लब जौनपुर क्षितिज के तत्वावधान में आयोजित होने वाले बिज़नेस एक्सपो-2025-26 को लेकर तैयारियां अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। आयोजन समिति द्वारा एक्सपो को भव्य, सुव्यवस्थित और जनोपयोगी बनाने के लिये दिन-रात मेहनत की जा रही है। एक्सपो स्थल पर पंडाल निर्माण, आकर्षक सजावट, प्रवेश द्वार, ब्रांडिंग, लाइटिंग, साउंड सिस्टम, सीसीटीवी, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग जैसी सभी आवश्यक सुविधाओं को सुव्यवस्थित किया जा रहा है। आयोजकों के अनुसार इस वर्ष बिज़नेस एक्सपो- 2025-26 पहले से कहीं अधिक बड़ा और आकर्षक होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम, फैशन शो, बच्चों के लिए झूले, गेम्स, फन जोन सहित परिवारों के लिए विशेष मनोरंजन कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। साथ ही स्थानीय कलाकारों और विभिन्न विद्यालयों के बच्चों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान किया जायेगा।क्लब अध्यक्ष अतुल सिंह ने बताया कि बिज़नेस एक्सपो-4 का मुख्य उद्देश्य स्थानीय व्यापार एवं उद्यमिता को बढ़ावा देना, छोटे व्यापारियों को एक सशक्त मंच प्रदान करना, रोजगार के अवसर सृजित करना तथा सामाजिक दायित्वों का प्रभावी निर्वहन करना है। एक्सपो के माध्यम से सामाजिक सेवा से जुड़े विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रम भी संचालित किये जायेंगे। आयोजन समिति एवं लायंस क्लब के सदस्यों की नियमित बैठकें आयोजित की जा रही हैं जिनमें व्यवस्थाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जा रहे हैं। इसी क्रम में प्रदीप श्रीवास्तव जन सूचना अधिकारी बिज़नेस एक्सपो-4 के लिये जनपदवासियों, व्यापारियों एवं युवाओं से अपील किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता कर आयोजन को सफल बनाएं तथा स्थानीय व्यापार को प्रोत्साहित करें। श्री श्रीवास्तव ने यह भी बताया कि उक्त आयोजन आगामी 28 दिसम्बर दिन रविवार को राजमहल खासनपुर के प्रांगण में होगा।