इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जौनपुर। समाचार पत्र विक्रेता संघ की बैठक जिलाध्यक्ष राम सहारे मौर्य की अध्यक्षता में धरनीधरपुर मीरपुर में स्थित संघ भवन पर सम्पन्न हुआ। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राम सहारे मौर्य ने कहा कि 25 दिसंबर को संघ का 30वां वार्षिक समारोह रंगारंग कार्यक्रम के बीच मनाया जायेगा जहां अतिथियों के साथ 1996 से समाचार पत्र वितरण कर रहे अवधेश मौर्य, बबलू मोर्य, नरेंद्र मौर्य, संतोष मौर्य, पचोखर सुनील मौर्या, पंकज मौर्या को संघ द्वारा सम्मानित किया जाएगा। वार्षिक समारोह में जौनपुर के माने—जाने भजन गायक के अलावा गैर जनपद से समाचार पत्र विक्रेता प्रतिभाग करेंगे। जनपद सहित सभी तहसीलों के समाचार पत्र विक्रेता वार्षिक समारोह में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनायें।