इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के निजमापुर गांव में सोमवार को विद्युत विभाग ने एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के तहत एक शिविर का आयोजन किया। शिविर में 52 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया जिससे विभाग ने 5 लाख 3 हजार 512 रुपये का राजस्व एकत्र किया। इस मौके पर अवर अभियंता राजकुमार सिंह ने बताया कि यह योजना शासन और उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के निर्देशों पर शुरू की गई है। इसके तहत 1 दिसंबर से विभिन्न गांवों और मोहल्लों में लगातार शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि बकायेदार उपभोक्ता छूट का लाभ उठा सकें।निजमापुर गांव में आयोजित इस ओटीएस शिविर में उपभोक्ताओं को बकाया बिलों पर छूट का अवसर मिला। कुल 52 उपभोक्ताओं ने योजना का लाभ उठाते हुए अपना पंजीकरण कराया। शिविर में अवर अभियंता राजकुमार सिंह, टीजीटू इंद्रजीत, विजय यादव, लाइनमैन सुभाष राजभर, सर्वेश सिंह सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।