इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत अलग—अलग स्थानों पर भूमि विवाद के चलते हुई मारपीट के मामले में कोतवाली पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार कर शांति भंग की धारा में चालान भेज दिया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के रफीपुर गांव में बुधवार को भूमि विवाद के चलते पड़ोसियों से मारपीट के मामले में दोनों पक्षों से जय प्रकाश राजभर, हीरा लाल राजभर, उर्मिला देवी, हुसेनाबाद गांव में भी भूमि विवाद में कृष्ण कुमार गौतम, मिठाई लाल गौतम, रामचन्दर भारती व सहावें गांव निवासी राहुल मौर्या को कोतवाली निरीक्षक व उपनिरीक्षक विनोद कुमार ने हमराहियों संग गिरफ्तार कर शांति भंग की धारा में मुकदमा दर्ज कर चालान भेज दिया।