Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : नगर पालिका के रैन बसेरे का मण्डल कार्यक्रम अधिकारी ने किया निरीक्षण।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर पालिका परिषद द्वारा यात्रियों एवं जरूरतमंदों के लिये लगाये गये अस्थायी रैन बसेरे का सक्षम अधिकारियों ने निरीक्षण किया। मंडल कार्यक्रम अधिकारी अरविंद जी के नेतृत्व में हुई इस जांच के दौरान रैन बसेरे में उपलब्ध व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा गया। निरीक्षण के समय नगर पालिका के लिपिक/प्रभारी श्रीराम शुक्ला, सफाई नायक, संदीप कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर रामवतार आदि कर्मचारी भी मौजूद रहे।निरीक्षण में रैन बसेरे में बेड, हीटर, गर्म पानी सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं यात्रियों के लिए उपलब्ध पाई गईं। ठंड के मौसम को देखते हुए की गई व्यवस्थाओं को देखकर मंडल कार्यक्रम अधिकारी अरविंद ने संतोष व्यक्त किया और नगर पालिका परिषद की सराहना करते हुए यात्रियों एवं जरूरतमंदों को लाभ उठाने की अपील किया।अधिकारियों ने मौके पर तैनात कर्मचारियों को औपचारिक निर्देश देते हुए कहा कि साफ-सफाई, सुरक्षा और यात्रियों से मधुर व्यवहार में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि ठहरने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाये। निरीक्षण के उपरांत अधिकारियों ने आमजन एवं यात्रियों से अपील किया कि वे ठंड के मौसम में नगर पालिका द्वारा संचालित रैन बसेरे का अधिक से अधिक लाभ लें। नगर पालिका परिषद द्वारा की गई यह पहल जरूरतमंदों के लिए राहत का सहारा साबित हो रही है।