इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
सिरकोनी, जौनपुर। बीआरसी सिरकोनी के प्रांगण में बुधवार को दो सौ दिव्यांग बच्चों को एलिको कम्पनी के सहयोग से ट्राईसाईकिल और जरूरी उपकरण वितरित किये गये। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे ब्लाक प्रमुख सिरकोनी बंशराज सिंह ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को निशुल्क उपकरण और ट्राईसाईकिल वितरित किया जाना एक सराहनीय प्रयास है। इससे उनके दैनिक कार्य में सहायता मिलेगी और उनके जीवन में एक नई उम्मीद लायेगा।इसी क्रम में खण्ड विकास अधिकारी नीरज कुमार ने कहा कि उक्त कार्यक्रम दिव्यांग बच्चों के जीवन को आसान बनायेगा। बीईओ अमरेश सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों को केवल उपकरण ही नहीं मिले, बल्कि समाज में सम्मान और समपर्ण की भावना भी मिली है।कार्यक्रम का संचालन विक्रान्त ने किया। इस अवसर पर डा रमेश मौर्य, डा पीडी तिवारी, राम मनोहर, शक्ति सिंह, रेनू सिंह सहित तमाम शिक्षक, शिक्षिका आदि की मौजूदगी रही।